City Post Live
NEWS 24x7

डीसी ने सभी बीडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिये आवश्यक दिशा निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डीसी ने सभी बीडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: उपायुक्त सूरज कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना वायरस को लेकर उठाये  गये एहतियाती कदम की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के साथ कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया। साथ ही सभी बीडीओ  को निर्देश दिया कि यदि उनके क्षेत्र में चीन, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली, ईरान, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, नेपाल से आये हुए लोगों की सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला सर्विलेंस इकाई को दें।  उन्होंने कहा कि होली त्योहार में भी सावधानी तथा एहतियातन के तौर पर भीड़ वाली जगहों पर जन समुदायों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ महेंद्र पांडेय को निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस बीमारी से बचाव व इसके प्रसार को रोकने के लिए एक दिवसीय सेंसिटाइजेशन प्राशिक्षण का आयोजन करें।  इसमें सभी बीईओ, बीआरपी, बीपीओ आदि को जागरूक किया जाना है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.