सिटीपोस्टलाईव: शपथ समारोह में शामिल होंगें तेजस्वी.कर्नाटक मसले पर राजनीतिक हंगामा खड़ा कर आरजेडी नेता तेजस्वी कर्नाटक में भी लोकप्रिय हो गए हैं. कर्नाटक में बनने वाली जदएस की नई सरकार के शपथ समारोह में भाग लेने के उन्हें आमंत्रित किया गया है.कर्नाटक सरकार के शपथ समारोह में शामिल होंगें तेजस्वी उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि सत्य की जीत और असत्य की हार हुई है.बीजेपी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है.शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर कर्नाटक का पूरा नाटक रचे जाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का जुगाड़ नहीं होता देख वह मैदान छोड़कर भाग गई.
तेजस्वी ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग करानेवालों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा, भाजपा की तानाशाही से नहीं,नीतीश चाचा आप भी अपनी राय जरुर दीजिये.तेजस्वी ने कहा कि अब यह साफ़ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान से ऊपर नहीं हैं. तेजस्वी ने कहा कि जनता के बीच काम नहीं करनेवालों और सिर्फ सत्ता पाने में जुटी रहने वाली पार्टी को जनता सबक जरूर सिखाती है.
तेजस्वी के संवाददाता सम्मलेन में राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी भी मौजूद थे.सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि धन-बल और छल के सामने संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादा की जीत हुई है.आरजेडी नेता इस बात से खुश हैं कि उनके नेता तेजस्वी कर्नाटक सरकार के शपथ समारोह में शामिल होंगें.
यह भी पढ़े :तेजस्वी यादव की दिल की बात
Comments are closed.