City Post Live
NEWS 24x7

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पलामू लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पलामू लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं कोे परखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने पत्रकारों के वार्ता के दौरान बताया कि वे पलामू व गढ़वा जिले में चुनाव की तैयारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि जर्जर मतदान केंद्रोें को दो दिनों के अंदर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। पलामू के कई क्रिटिकल बूथों को चिह्नित किया गया। खासतौर पर जिन बूथों पर कम वोट पड़े थे और जो नक्सल प्रभावित एरिया में बूथ हैं उन सभी को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतदान होने के बाद से सभी ईवीएम को विशेष प्रोटेक्शन के साथ मतगणना केंद्र तक लाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने पलामू के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर चुनाव आयोग के विनय कुमार चौबे, उपायुक्त डॉ. शन्तनु कुमार अग्रहरि मौजूद थे। 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.