सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव प्रचार के आपने कई तरीके एवं किस्से सुने होंगे .लेकिन यह तरीका आपने नही सुना या देखा होगा .यह किस्सा हाल में होनेवाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. उम्मीद्वार वोटरों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब खोज रहे हैं. एक से एक वायदे कर रहे हैं. इसी इसी क्रम में तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव का एक निर्दलीय उम्मीदवार अन्कुला हनुमंत वोट मांगने के दौरान वोटरों के घर चप्पलों का भरा एक बॉक्स लेकर पहुँच रहे हैं.
हनुमंत चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कह रहे हैं कि – “वे किसी पार्टी से नही जुड़े हैं. उनका अपना सिम्बल है. वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वे जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे .अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो लोग उन्हें इन्ही चप्पलो से पिटे.” उनके चुनाव प्रचार का यह अंदाज लोगों को भी खूब भा रहा है. लोग सोसल मीडीया पर भी इस विडियो को काफी शेयर कर रहे हैं.
बता दें तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. वाकई यह चुनाव प्रचार अन्य उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. उम्मीदवारों की परेशानीयां बढ़ाएगा .क्योंकि अक्सर देखा गया है कि चुनाव जीतने के बाद नेता वायदों को पूरा नही करते हैं.
Comments are closed.