कुवैत में नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी, संचालक की पिटाई व तोड़फोड़
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : कोयलांचल से कुवैत में नौकरी लगाने के नाम पर ठगने का मामला प्रकाश में आया है । सदर थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक रोड स्थित कार्यालय में सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने शनिवार को कार्यालय जाकर जमकर हो – हंगामा किया। संचालक की जमकर पिटाई भी कर दी । साथ ही ऑफिस में रखे कम्प्यूटर, टेबल और कुर्सी को तोड़फोड़ कर दी। युवकों ने बताया कि धनबाद में हेंडविल के माध्यम से कुवैत में नौकरी लगाने से संबंधित एक विज्ञापन आया था । इसी सिलसिले में जब हमने यहां पर आ कर जानकारी ली तो यहां के संचालक सैय्यद मुज्जफ्फर ने हम सभी का पासपोर्ट अपने पास रख लिया । सैय्यद ने कहा कि ऑफर लेटर आने के बाद आप सभी को कुवैत में नौकरी के लिए भेजा जायेगा । वहीं कई महीने बीत जाने के बाद जब हमलोगों ने अपना पासपोर्ट मांगा, उसने हमें दौड़ना शुरू कर दिया । हमें कई महीनों से दौड़ा रहा है । वहीं जब शनिवार को हम सबने ने संचालक सैय्यद से बात करने की कोशिश की तो उसने मारपीट करने की कोशिश की । साथ ही अपना रिवाल्वर निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा । संचालक की इस हरकत से सारे लोग आक्रोशित हो गये और कार्यालय में जमकर हो- हंगामा करने लगे ।
Comments are closed.