City Post Live
NEWS 24x7

नहीं होने देंगे कुंभ में कोई हादसा, अच्छी यादें लेकर जाएंगे प्रवासी भारतीय

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं होने देंगे कुंभ में कोई हादसा, अच्छी यादें लेकर जाएंगे प्रवासी भारतीय

सिटी पोस्ट लाइव : वर्ष 2013 के कुंभ में रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से सबक लेते हुए रेलवे ने इस बार व्यापक तैयारियां की हैं। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि इस बार कुंभ मेले के दौरान कोई दुर्घटना नहीं होगी। इसके लिए प्रयागराज के स्टेशनों में तमाम बदलाव किए जा रहे हैं। प्रयाग संगीत समिति हॉल में ‘लहुरी काशी समागम’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल राज्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के लिए भारतीय रेलवे प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में 700 करोड़ रुपये की लागत वाले तमाम कार्य करवा रहा है।

कुंभ के दौरान कोई दुर्घटना न हो, उसके लिए नई तकनीक भी इस बार प्रयोग में लाई जा रही है। कुंभ के दौरान काशी में प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन है। ये प्रवासी भारतीय प्रयागराज भी आएंगे। यहां से प्रवासी भारतीयों को दिल्ली भेजे जाने की व्यवस्था रेलवे की ही रहेगी। काशी और प्रयाग की अच्छी यादें लेकर प्रवासी भारतीय जाए यही रेलवे का प्रयास है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हाल ही में चौड़े किए गए रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) देखने की इच्छा जाहिर की तो अफसरों ने जाम का हवाला दिया। इस पर रेल राज्यमंत्री प्रयाग संगीत समिति चले गए। दरअसल आरयूबी चौड़े करने के बाद रेलवे अब तक सड़क मार्ग से उनकी कनेक्टिविटी नहीं कर सका है। ऐसे में अगर रेल राज्यमंत्री मौके पर जाते तो सारी हकीकत उनके सामने आ जाती।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.