केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, 2 फीसदी बढेगा महंगाई भत्ता
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इस बढ़ोत्तरी का फायदा 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फॉमूर्ल के हिसाब से हुई है.
केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा. देशभर में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख से भी ज्यादा पेंशनर्स को इस बढ़ोत्तरी का लाभ एक जुलाई से मिलेगा. बता दें महंगाई भत्ता वह अलाउंस होता है, जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाता है. यह भत्ता महंगाई और कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है. 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला आज मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार इंडेक्स को मॉडीफाई कर रही है. ऐसा करने से बेस ईयर में भी बदलाव आएगा। इसके आधार पर डीए की गणना की जाती है.
बता दें मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है जो अब बढ़कर 9 फीसदी हो जाएगा. पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार तोहफा दे सकती है. वहीं, त्योहारों से पहले सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ गई है. डीए और डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना 6,112.20 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. वित्त वर्ष 2018-19 के आठ महीनों (जुलाई, 2018 से फरवरी, 2019) के दौरान 4,074.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह वृद्धि एक जुलाई, 2018 से लागू होगी.
यह भी पढ़ें – “नीतीश जी, आशा है इस वक़्त आप चैन से सो रहे होंगे” – तेजस्वी यादव
Comments are closed.