City Post Live
NEWS 24x7

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अडानी ग्रुप ने बढ़ाया हाथ, 50 करोड़ की करेगा मदद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अडानी ग्रुप ने बढ़ाया हाथ, 50 करोड़ की करेगा मदद

सिटी पोस्ट लाइव : केरल बाढ़ पीड़‍ितों की मदद के लिए आम आदमी से लेकर खास लोग तक आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अडानी समूह भी मदद के लिए आगे आया है. अडानी फाउंडेशन ने केरल बाढ़ पीड़‍ितों की मदद के लिए 50 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की  है. अडानी समूह ने बताया कि – “वह केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में तत्काल 25 करोड़ रुपये का योगदान देगा. इसके बाद पुनर्वास और पुनर्निर्माण की खातिर भी इतनी ही राश‍ि ग्रुप के फाउंडेशन की तरफ से दी जाएगी.”

 

बता दें अडानी समूह से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस फाउंडेशन ने केरल को 21 करोड़ रुपये नकद देने की घोषणा की है. इसके अलावा फाउंडेशन ने 50 करोड़ रुपये की राहत सामग्री देने की घोषणा भी की है. अडानी फाउंडेशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि – “अडानी समूह के कर्मचारी भी केरल बाढ़ पीड़‍ितों की मदद की खातिर अपने एक दिन का वेतन भी दान में देंगे. फाउंडेशन ने कहा है कि केरल में पुनर्निर्माण और पुनर्वास की खातिर अलग-अलअ चरणों में वित्तीय सहायता की जाएगी.”

 

 

फाउंडेशन ने बताया कि, उनकी टीम बाढ़ पीड़‍ितों को राशन, कपड़े और दूसरी जरूरी चीजों के साथ राहत किट बांट रही है. केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में बुधवार शाम तक 539 करोड़ रुपये का योगदान देशभर से आया है. इस से पहले रिलायंस फांउडेशन ने भी केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये बचाव और राहत अभियान शुरू करने के साथ-साथ उनके पुनर्वास की दिशा में भी कार्य कर रही है. रिलायंस फाउंडेशन की टीम 14 अगस्त से ही एर्नाकुलम, वायनाड, अलपुझा, त्रिशुर, इडुक्की और पतनमतिट्टा जिलों में बचाव एवं राहत कार्य कर रही है. यह टीम मौसम और अस्थायी शेल्टर के बारे में जानकारी दे रही है. इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को टोलफ्री नंबर मुहैया कराया गया है.

यह भी पढ़ें – AAP की तारीफ करना शत्रुघ्न को पड़ा महंगा,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.