रविशंकर प्रसाद से मिले व्हाट्सएप के सीईओ, कहा- व्हाट्सएप भारत में कॉर्पोरेट दफ्तर बनाये
सिटी पोस्ट लाइव : सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद का व्हाट्सएप के सीईओ #ल्स से दिल्ली में मुलाकात हुई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने वाट्सएप के सीईओ से कहा है कि हिंदुस्तान में कॉर्पोरेट दफ्तर बनाया जाए और ऐसे लोगों की नियुक्ति करें, जिनसे तुरंत शिकायत की जा सके. उन्होंने कहा है कि अगर व्हाट्सएपभारत में कानून के मुताबिक का नहीं करेगा तो उसके ऊपर एबेटमेंट चार्ज लग सकता है. इसके साथ ही अब वाट्सएप ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू करेगा. रविशंकर प्रसाद ने क्रिस डेनियल्स से कहा कि गंदे और आतंक फैलाने वाले मैसेज के बार में तुरंत जानकारी साझा करने का सिस्टम बने और इसकी भी जानकारी मिले की ये मैसेज कहां से जारी किये जा रहे हैं. जो भी डाटा है उसका लोकेशन भारत में ही होना चाहिये. इसके साथ ही पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआई के नियम मान्य होंगे.
I had a very productive meeting. I complimented him for extraordinary technological awakening that WhatsApp has led in the country, for education, healthcare, relief in Kerala. These are positive developments: Union IT Minister RS Prasad after meeting #Whatsapp CEO Chris Daniels pic.twitter.com/PLZJhB33Zb
— ANI (@ANI) August 21, 2018
बता दें भारत में फेक न्यूज और अफवाहों के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. जिसके कारण भारत सरकार ने व्हाट्सएप को चेताया था. व्हाट्सप्प और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फेक मेसेज के कारण मॉब लिंचिंग की कुछ घटनाएं भी घटी थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी. यही कारण है कि व्हाट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल्स ने केंद्र सरकार से मिलने का समय मांगा था. गौरतलब है कि भारत में करोड़ों लोग व्हात्सप्प का इस्तेमाल करते हैं. जो लोगों तक भ्रमक खबर फैलाने का प्रमुख जरिया बनता जा रहा है. जिसपर केंद्र सरकार लगाम लगाना चाहती है.
Comments are closed.