सिटी पोस्ट लाइव : महबूबा मुफ्ती ने दी वार्निंग,कहा-“पीडीपी को तोड़ने की कोशिश करने वालों के लिए परिणाम खराब होंगे”. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन टूटने के बाद से वहां की राजनीतिक सियासत में भूचाल आ गया है. लगातार आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने केद्र सरकार को वार्निंग दिया है. उन्होंने कहा है कि -“पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो केंद्र के लिए यह खतरनाक होगा. कश्मीर में वोटिंग के अधिकार को 1987 की तरह खारिज करने का परिणाम खराब होंगे. मुफ्ती ने कहा कि -“अगर केंद्र पीडीपी को बांटने का काम करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.”
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि,बीजेपी जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के बागी विधायकों की मदद से सरकार बनाकर राज्य में हिन्दू मुख्यमंत्री की नियुक्ति करना चाहती है. हालांकि आधिकारिक रूप से कोई भी इस बात को नहीं मान रहा है, लेकिन बीजेपी और पीडीपी दोनों के सूत्रों से यह खबर आ रही है कि, अगस्त में अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि इस साल जून में बीजेपी ने खुद को महबूबा मुफ्ती की गठबंधन वाली सरकार से अलग कर लिया था. इसके बाद अन्य पार्टियों ने राज्यपाल शासन का समर्थन किया था. लेकिन शुरू से ही कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी अन्य पार्टियों के विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. बहरहाल जम्मू- कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी, इस पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. क्यूंकि राजनीति में कब क्या हो जाये यह कोई नहीं कह सकता है.
यह भी पढ़ें – अमित शाह की मौजूदगी में भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी बीजेपी में हुई शामिल
Comments are closed.