एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया स्वागत
एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुँच गये हैं. जहाँ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया. मोदी यहाँ अमरूदों के बाग में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ
सिटी पोस्ट लाईव: एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया स्वागत.एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुँच गये हैं. जहाँ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया. मोदी यहाँ अमरूदों के बाग में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले करीब ढाई लाख लोगों से सीधे संवाद करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम के दौरान मोदी 2100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इस जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करेंगे. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान मोदी जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – गोपालगंज में 3 वर्ष के मासूम को अगवा कर उतारा मौत के घाट
Comments are closed.