City Post Live
NEWS 24x7

GST को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान देश की जनता और राज्यों ने दिया : पीएम

वन नेशन वन टैक्स देश के लोगों का सपना था

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

GST को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान देश की जनता और राज्यों ने दिया : पीएम

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45वें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से देश को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के ईमानदार लोगों का उत्साह, देश की ईमानदारी का उत्सव, जनशक्ति की भागीदारी का नजीता है कि एक साल के भीतर-भीतर बहुत मात्रा में यह नई कर प्रणाली अपनी जगह बना चुकी है. जीएसटी शायद दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स होगा, जिसने बहुत कम समय में सफल हो पाया. उन्होंने कहा कि भारत में इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म सफल होने का सबसे बड़ा कारण देश के लोगों की समझबूझ है. जिन्होंने इसे अपनाया और सफल बनाया. पीएम ने कहा कि वन नेशन वन टैक्स रिफॉर्म्स के लिए अगर मुझे सबसे ज्यादा किसी को क्रेडिट देनी है, तो मैं राज्यों को क्रेडिट देता हूं. जीएसटी को एक साल पूरा होने वाला है. वन नेशन वन टैक्स देश के लोगों का सपना था, वह आज हकीकत में बदल चुका है. मुझे खुशी है कि प्रफेशनल्स, टेक्नोक्रेट्स, इंजीनियरिंग की दुनिया से जुड़े नौजवानों ने अपने दायरे से बाहर निकल कर किसान के साथ जुड़ना, गांव के साथ जुड़ना, खेत और खलिहान के साथ जुड़ने का रास्ता अपनाया है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का सपना था कि भारत हर क्षेत्र में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो. बहुत कम लोग जानते होंगे कि 1937 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निमंत्रण पर गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता विश्वविद्यालय में कन्वोकेशन को बांग्ला भाषा में संबोधित किया था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कई क्षेत्रों से जुड़े रहे, लेकिन जो क्षेत्र उनके सबसे करीब रहे, वे थे एजुकेशन, ऐडमिनिस्ट्रेशन और पार्लियामेंट्री अफेयर्स. पंजाब से जुड़ा एक और इतिहास है. 2019 में जलियांवाला बाग के उस भयावह घटना के भी 100 साल पूरे हो रहे हैं, जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया था। 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.