City Post Live
NEWS 24x7

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने दिया इस्तीफा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव:  भारत के वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी. अरविंद सुब्रमण्यन को 16 अक्टूबर, 2014 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाकार के रूप में नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई थी. उनका कार्यकाल 15 अक्टूबर, 2017 को खत्म हो गया था. लेकिन, सरकार ने एक साल के लिए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था.

 

 

आपको बता दें कि, अरविंद सुब्रमण्यन ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक किया था और वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र भी रह चुके हैं. देश के वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले अरविंद सुब्रमण्यन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री थे और जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रह चुके हैं. अरुण जेटली ने  कहा कि – “अरविंद सुब्रमण्यम ने कुछ दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया था कि वो अब मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर आगे काम नहीं कर पाएंगे और उनका कार्यकाल ना बढ़ाया जाए. जेटली ने बताया कि सुब्रमण्यम अमेरिका अपने परिवार के पास लौट रहे हैं. आपको बता दें कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत से प्रमुख सरकारी पद छोड़कर अमेरिका लौटने वाले अरविंद सुब्रमण्यम तीसरे बड़े आर्थिक विशेषज्ञ हैं.

यह भी पढ़ें – पीएम ने किया एलान, 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.