City Post Live
NEWS 24x7

लिक्विड वेस्ट के डिस्पोजल के लिए रिम्स में लगेगी मशीन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए आये दिन नई सेवा शुरू कर रहा है। मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसके लिए आये दिन कई तरह की योजनाएं भी शुरू की जा रही है। इसी क्रम में अब रिम्स से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट के डिस्पोजल के लिए अब नयी मशीन लगायी जायेगी। इससे हॉस्पिटल और पैथोलॉजिकल लैब से निकलनेवाले लिक्विड वेस्ट का डिस्पोजल किया जा सकेगा। वहीं इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि रिम्स में प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें इमरजेंसी से लेकर इनडोर और ओपीडी वाले मरीज भी शामिल होते हैं। इन मरीजों में से लगभग 1000 मरीजों को अलग-अलग टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। जिनका टेस्ट रिम्स के सेंट्रल लैब में किया जाता है, जहां सैंपल में ब्लड, टिश्यू, आर्गन के अलावा कई अन्य वेस्ट भी होते हैं, जिसे यूं ही कचरे में डाल कर बाहर निकाल दिया जाता रहा है।

अब इस वेस्ट का ट्रीटमेंट होगा और डिस्पोजल भी किया जायेगा। रिम्स से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट को खुले में फेंका जा रहा था। इसमें कई तरह के खतरनाक केमिकल होते थे। एक हजार लीटर की कैपेसिटी हॉस्पिटल कैंपस में लगायी जा रही मशीन का इंस्टालेशन ट्रॉमा सेंटर में होगा, जहां पर हॉस्पिटल से निकलने वाले लिक्विड केमिकल वेस्ट और लैब के वेस्ट को डिस्पोज किया जायेगा। बताया जाता है कि लगभग तीन लाख रुपये की इस मशीन की एक दिन की कैपेसिटी एक हजार लीटर की होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.