अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री, वीआईपी मूवमेंट पर लगी रोक
सिटी पोस्ट लाइव : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को AIIMS में नियमित परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में में यहां उनका इलाज हो रहा है। उन्हें देखने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ कई बड़े नेता पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वाजपेयी को देखने के लिए एम्स पहुंचे। सूत्रों के अनुसार रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी परेशानियों के कारण वाजपेयी को भर्ती कराया गया है और उनका डायलिसिस चल रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उनका हालचाल लेने पहुंचे।
भाजपा ने बयान एक बयान ज़ारी कर कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर वाजपेयी को एम्स में नियमित परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल की तरफ से कहा गया कि वरिष्ठ नेता की हालत स्थिर है और परीक्षण किया जा रहा है। वाजपेयी कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं और किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वीआईपी मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है। फिलहाल वाजपेयी को डिस्चार्ज करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Comments are closed.