सिटी पोस्ट लाइव : गया पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसमें ₹5000 नगद 5 मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि गया के एसएसपी ने यहां पद ग्रहण करते ही अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांडों का उद्भेदन में लगातार सफलता हासिल कर रहे है। आज गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 24 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के निवासी सूअर व्यापारी संतोष भारती से अपराधियों ने 1 लाख 67 हजार 700 रुपया एवं 3 मोबाइल पिस्टल के बल पर लूट लिए थे.
इस संदर्भ में डोभी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसका कांड संख्या 117 धारा 392 भा0 द0 वि0है घटना को त्वरित उद्भेदन करते हुए गया सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापामारी की गई जिसमें लूट के 5000 नगद, तीन मोटरसाइकिल 5 मोबाइल सहित छह अभियुक्तों में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अभी बाकी है गिरफ्तार अभियुक्त में टननु पासवान, उत्तम पासवान उर्फ राजू पासवान ,दिलीप पासवान, दीना उर्फ दीपू कुमार उर्फ दीनदयाल चंद्रवंशी एवं नीरज सिंह है दीना उर्फ दीपू कुमार उर्फ दिन दयाल चंद्रवंशी का आपराधिक इतिहास रहा है.
जिसमें गुरुआ थाना में कांड संख्या 59/2011 कांड संख्या 72/2013 कांड संख्या 120/2017 है। मात्र एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। गिरफ्तारी टीम में नगर पुलिस उपाधीक्षक के अलावे शेरघाटी अनुमंडल के डीएसपी प्रवेंद्र भारती तथा डोभी थाना अध्यक्ष अजय कुमार के साथ-साथ टेक्निकल सेल के कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
गया से आरके निराला की रिपोर्ट
Comments are closed.