हाथियों के झूंड का कहर, पांचवें दिन भी महिला को कूचल कर मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव, जामताडा: झारखंड के जामताड़ा जिले में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। पहले तो हाथी खेतों में लगे फसल को नष्ट करते थे लेकिन अब हाथियों ने इंसानों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में रविवार को जंगली हाथियों के झुंड ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के नीमबेड़ा गांव में एक महिला को कूचल कर मार डाला। मृतका की पहचान अग्नेश सोरेन के रूप में की गयी है। मालूम हो कि बुधवार को ही 22 जंगली हाथियों का झुंड जामताड़ा में घुस आया है। हाथियों ने गुरुवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के नुरगी गांव में रुस्तम मियां को मारने के बाद शनिवार को सदर प्रखंड के पीपला गांव में कोबिंद किस्कू को कुचलकर मार डाला था। बाद में ग्रामीणों एवं वन विभाग के कर्मियों के संयुक्त प्रयास से गेड़िया पंचायत की ओर हाथियों को भगा दिया गया। जहां रविवार की अहले सुबह हाथियों ने एक महिला को कूचल कर मार डाला। इधर वन विभाग की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। जिस कारण जिले के लोगों में डर और आक्रोश दोनों व्याप्त है।
Comments are closed.