राफेल सौदे में कुछ भी गलत नहीं, राहुल गांधी का आरोप बेबुनियाद : गोयल
राफेल सौदे में कुछ भी गलत नहीं, राहुल गांधी का आरोप बेबुनियाद : गोयल
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राफेल सौदे में कुछ भी गलत नहीं है। राफेल पर जितनी भी जानकारी हो सकती है, सब बताया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। गोयल सोमवार को यहां एक मीडिया संस्थान की ओर से आयोजित पूर्वोदय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सवेक्षण चाहे कुछ भी कहे हमारी ग्राउंड रिर्पोट है कि तीनों जगह भाजपा ही जीतेगी। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले और पलायन पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि हमे शांति बनाये रखने की जरूरत है। किसी को भी भड़काने वाला कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ गलत होता है तो उसपर कार्रवाई भी की गयी है। बतौर रेल मंत्री गोयल ने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा सुरक्षा के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में पहले की तुलना में लेट लतीफी में 30 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पूर्वोतर और पूर्व के हिस्से का विकास करने का बीड़ा उठाया है। प्रधानमंत्री का मानना है कि देश के किसी हिस्से को विकास से दूर नहीं किया जायेगा। मंहगाई को लेकर गोयल ने कहा कि जबतक अंतरराष्ट्रीय स्थिति नियंत्रण में नहीं आती तब तक कुछ दिक्कत जरूर है। सरकार आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करने के लिए कदम उठायेगी। पेट्रोल-डीजल मंहगाई का एक हिस्सा है। अन्य क्षेत्रों में महंगाई कांग्रेस के शासन की तुलना में बहुत कम है। रिजर्व बैंक ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महंगाई नियंत्रण में है।
Comments are closed.