बरहरवा सीओ पर लगाया बंगाल में घुसकर ट्रक पकड़ने का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : ट्रक मालिकों ने बरहरवा अंचल अधिकारी नरेश कुमार मुंडा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने झारखंड पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र चंदौड , संबलापुर , डोलीपहाडी के इलाके से पार करते हुए बेलपहाडी के समीप बिना माइनिंग चालान के 15 ट्रकों को बंगाल से पकड़कर झारखंड ले गये और वहां प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें परेशान किया है। ट्रक मालिकों का कहना है कि बरहरवा अंचलाधिकारी वरीय पदाधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर स्टोन चिप्स लदे ट्रकों से मंथली मांग रहे हैं। मंथली जमा नहीं करने पर बंगाल में आकर ट्रक को पकड़कर झारखंड में प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं। ट्रक मालिकों का आरोप है कि नरेश कुमार मुंडा ने बंगाल में प्रवेश कर सभी ट्रकों को पकड़ा है। जबकि उन्होंने बंगाल के चंदन स्थित स्टोन क्रशर से स्टोन चिप्स लोड किए हैं और बंगाल में ही कारोबार करते हैं, ,झारखंड में प्रवेश नहीं करते हैं| लेकिन नरेश कुमार मुंडा बंगाल में आकर उन्हें बेवजह परेशान करते हैं और उनकी गाड़ी बंगाल से पकड़कर झारखंड पुलिस के हवाले कर देते है। बुधवार की देर रात्रि में बंगाल में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ |ट्रक मालिकों का कहना है कि वे इसे लेकर बंगाल सरकार से शिकायत करेंगे कि झारखंड के अधिकारी बंगाल में आकर उन्हें क्यों परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में बरहरवा अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने ट्रक मालिकों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ट्रक को जिस स्थान से पकडा गया है वह झारखंड का बेल पहाडी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
Comments are closed.