सिटी पोस्ट लाइव: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर आ रही है. जम्मू कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक सुरक्षाबलों के साथ चल रही इस मुठभेड़ में 5 आत्नाकियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बालों ने अबतक इलाके से एक आतंकी का शव हथियार समेत बरामद किया है. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का उमर मलिक है. उसके शव के पास से एक एके-47 बरामद की गई है.
शुक्रवार की शाम को थमी फायरिंग शनिवार सुबह फिर से शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के किलोरा गांव में हो रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह ही सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ सोपोर के ड्रूसू गांव में चल रही थी. दो आतंकियों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू ही किया था, तभी आतंकियों ने जवानों पर एक बार फिर गोलियों की बरसात कर दी.सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस पलटवार को नाकाम कर दिया गया. फिलहाल, मौके पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. फायरिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर के भीतर आतंकियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है.
आ रही खबर के अनुसार सोपोर के ड्रुसू गांव में कुछ आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर, सीआरपीएफ की 179 बटालियन, 29 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन स्क्वायड ने उस घर की घेराबंदी की, जहां पर आतंकी छिपे हुए थे.सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई. जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को सफलता पूर्वक मार गिराया. अभी भी मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है.
Comments are closed.