कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कोरोना मामले में कोडरमा जिला में बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 152 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया कि कोरोना जांच मे 152 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें ट्रू नेट जांच में 34, आरटीपीसीआर जांच में 101 एवं एंटी जेन जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। साथ ही दो संक्रमित डीसीएचसी में भर्ती हैं और 522 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं, यानि कुल सक्रिय मामले 524 हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 32 और डीसीएचसी में भर्ती एक मरीज ठीक हुए हैं।
Comments are closed.