सीवान की बेटी राधा बनी बिहार जूनियर महिला हैंडबाल टीम की प्रबंधक
सिटी पोस्ट लाइव : हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय महिला जूनियर हैंडबाल चैम्पियनशिप के लिए बिहार राज्य हैंडबाल की वरिष्ठ खिलाडी राधा कुमारी को बिहार टीम का प्रबंधक बनाया गया है. हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप हिमांचल प्रदेश में 17 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित हो रही है. राधा कुमारी अभी तक 21 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है तथा राष्ट्रीय स्तर की रेफरी भी हैं.
इस बात की जानकारी जिला हैंडबाल संघ के सचिव संजय पाठक ने दी. संजय पाठक ने बताया कि इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से बिहार राज्य हैंडबाल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने दी है. बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए बिहार के चयन सह प्रशिक्षण शिविर नवादा जिला मे चल रहा है. और संभावना है कि बिहार टीम भी कल शाम तक घोषित कर दिया जाएगा. राधा कुमारी अभी जे आर सी दोन में खेल शिक्षक के रूप में कार्य करती है. इसके पूर्व राधा बिहार मिनी टीम की कोच भी रह चुकी हैं. जिसमे बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्यपदक प्राप्त हुआ था.
बिहार जूनियर महिला हैंडबाल टीम के लिए मैरवा धाम निवासी राधा कुमारी को टीम मैनेजर बनाये जाने पर सीवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी, सचिव संजय पाठक, उपाध्यक्ष काशिनाथ मिश्रा, मुनिब अंसारी, रमेश कुमार सिंह, फुलेना यादव, अमितेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे सहित जे आर सी दोन के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़ें – माल्या के बयान के बाद मुश्किल में फँसे अरुण जेटली,राहुल गाँधी ने माँगा इस्तीफा
Comments are closed.