सिटी पोस्ट लाइव: इंटरनेशनल क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाया यह शानदार रिकॉर्ड. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बांग्लादेश के खिलाफ सेंट कीट्स में खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस नए रिकॉर्ड के बाद अब दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. हालांकि आफरीदी के खेले गए वनडे की संख्या गेल से ज्यादा है.
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में गेल ने 66 गेंदों में 73 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीँ आफरीदी ने 524 इंटरनेशनल मैचों में कुल 476 छक्के लगाए हैं वहीं गेल के नाम 443 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के हो गए हैं. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम का नाम है, जिन्होंने 432 इंटरनेशनल मैचों में कुल 398 छक्के लगाए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या ने 586 इंटरनेशनल मैचों में कुल 352 छक्के लगाए हैं.
आपको बता दें किभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 342 छक्के दर्ज हैं. धोनी ने 504 इंटरनेशनल मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
शाहिद आफरीदी, पाकिस्तान – 476
क्रिस गेल, वेस्टइंडीज – 476
ब्रेंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड – 398
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका – 352
महेंद्र सिंह धोनी, भारत – 342
Comments are closed.