इंग्लैंड में पहली बार विराट कोहली के कप्तानी में भारत ने जीती टी-20 सीरीज
सिटी पोस्ट लाइव : ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मैच में भारत पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली के कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत कर अपने नाम कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. वहीँ 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बना लिए.
मैच जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – “इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने बेहतरीन वापसी करके दबाव बनाया जिसका टीम ने आखिर में पूरा फायदा उठाया.” उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत करके दस ओवर में दो विकेट, 112 रन बनाये थे लेकिन आखिर में उसकी टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना पाई. वहीँ हार्दिक पंड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. रोहित शर्मा के नाबाद 100 रन से भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की. जिसकी वजह से “मैन ऑफ द सीरीज’ और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब रोहित शर्मा को दिया गया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. पांड्या के अलावा सिद्वार्थ कौल ने दो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया.
Comments are closed.