पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मालिक वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास
36 वर्षीय मलिक ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुवात की थी.
सिटी पोस्ट लाईव : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 36 वर्षीय मलिक ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुवात की थी. शोएब ने 2015 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं.
शोएब ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”2019 का विश्व कप, 50 ओवरों के क्रिकेट में मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा.यदि मैं फिट रहा तो टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.” आपको बता दें कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए अब तक 261 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.22 के औसत से 6975 रन बनाए हैं. वहीँ उन्होंने वनडे में अब तक नौ शतक और 41 अर्धशतक लगायें हैं. शोएब ने मीडिया से बात करते हुए कहा की – “मैंने अपने लिए लक्ष्य तय कर रखें हैं और 2019 विश्व कप भी उनमें से एक है. वर्ष 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के रूप में मेरे करियर में पहले ही दो खिताब है और अब केवल यही एक खिताब बाकी है.” आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम एक से आठ जुलाई तक आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. बहरहाल शोएब ने अपने इस फैसले से अपने सभी फैंस को चौंका दिया है, और उनके सभी फैंस उनको वनडे क्रिकेट मैच में जरुर मिस करने वाले हैं.
Comments are closed.