City Post Live Special – फीफा वर्ल्ड कप का इतिहास
फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) वर्ल्ड कप – विभिन्न देशों की राष्ट्रीय टीमों द्वारा खेली जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल
प्रतियोगिता – की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई थी। 1930 में हुए उद्घाटन टूर्नामेंट के बाद हर चार साल बाद इसका आयोजन होता आया है। हालांकि 1942 और 1946 में, द्वितीय विश्व युद्ध के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा सका था. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील की टीम के सिर कायम है, जबकि 2014 के चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है। ब्राजील इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक सभी वर्ल्ड कप संस्करणों में भाग लिया।
Comments are closed.