सिटी पोस्ट लाइव : वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. फाइनल में सिंधु को दो सीधे सेटों में स्पेन की खिलाड़ी कैरिलोना मारिन ने 21-19 और 21-10 से हरा दिया. सिंधु के पास इतिहास रचने का मौका था. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन मारिन के सामने सिंधु शुरू से कमजोर दिखीं. जिसके कारण उन्हें इस हार का सामना करना पड़ा है.
कैरिलोना मारिन ने शुरुआती पकड़ बनाने के बाद सिंधु को वापसी करने का मौका नहीं दिया. सिंधु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. वहीं मारिन ने अपने नाम गोल्ड किया. कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधु के बीच मैच रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन मुकाबला एकतरफा रहा. दोनों के बीच अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से सात में मारिन को जीत मिली है. वहीं पांच बार सिंधु उन्हें शिकस्त देने में सफल रही हैं. आपको बता दें कि विश्व चैंपियनशिप में दोनों की यह दूसरी भिड़ंत थी. इससे पहले 2014 में खेली गई विश्व चैंपियनशिप में मारिन ने सिंधु को मात दी थी. गौरतलब है कि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीत सका है, ऐसे में सिंधु अगर स्वर्ण जीतने में सफल रहती तो वह इतिहास रच देती. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें – मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने पर भड़के ओवैसी,इस्लाम में शामिल करने की दी धमकी
Comments are closed.