फीफा वर्ल्ड कप में टीवी चैनलों पर ‘खूबसूरत महिलाओं’ को दिखाने पर लगा बैन
दिलकश हसीनाओं को दिखाने में काफी टाइम खराब
फीफा वर्ल्ड कप में टीवी चैनलों पर ‘खूबसूरत महिलाओं’ को दिखाने पर लगा बैन
सिटी पोस्ट लाइव : रूस में फीफा विश्व कप में जहां एक तरफ कमजोर टीमों के खिलाड़ियों ने सबकों चाैंका दिया वही स्टेडियम में माैजूद कुछ हसीन लड़कियों ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर बनाए रखा। मैच के दाैरान कैमरामैन हॉट दिख रहीं लड़कियों आैर महिलाओं पर फोकस करना नहीं चूक रहे लेकिन उनकी इस हरकत पर फीफा ने नाराजगी जाहिर की है। इनका आकलन है कि मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान टीवी चैनलों ने दर्शकों में मौजूद दिलकश हसीनाओं को दिखाने में काफी टाइम खराब किया है और पिच पर हो रहे गेम पर पूरा फोकस नहीं किया। अब अधिकारियों ने कवरेज देखने के बाद ऐक्शन लेने का आदेश दिया है। खासकर रूसी टीवी ब्रॉडकास्टर्स पर आरोप है कि वे मैच के दौरान महिला दर्शकों पर कैमरा फोकस ज्यादा करते हैं।बताया गया कि रूस और सऊदी अरब के बीच ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान स्टैंड में बैठी एक ग्लैमरस मॉडल ने खूब फुटेज लूटा। फीफा के डायवर्सिटी बॉस फेडेरिको एदिएची से जब इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं और उनमें साफतौर पर इसका सबूत मिल रहा है। हालांकि उन्होंने यह तो नहीं कहा कि ऐसे टेलिकास्ट पर पाबंदी लगाई जाएगी, मगर यह जरूर स्वीकार किया कि भविष्य में इस पर जरूर नजर रहेगी। फेडेरिको ने कहा कि जो भी ‘गलत’ चीजें होंगी, हम उस पर ऐक्शन लेंगे।
Comments are closed.