ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 314 रनों का लक्ष्य
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के बेहतरीन शतक(104) और कप्तान एरोन फिंच(93) के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिनी मैच में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। फिंच और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने फिंच को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उस्मान ख्वाजा भी अपना शतक पूरा करने के बाद 239 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर बुमराह को कैच दे बैठे। ग्लेन मैक्सवेल ने 31 गेंदों पर 47 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद 258 रनों के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद कुलदीप यादव ने 44वें ओवर में शॉन मार्श(07) और पीटर हैंड्सकॉम्ब(शून्य) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका दिया। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस(नाबाद 31) और एलेक्स कैरी(नाबाद21) ने छठें विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 50 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 313 रनों तक पहुंचाया।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।
Comments are closed.