रोहतास : यदुवंशी सेना ने निकाली शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन में यदुवंशी सेना द्वारा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकली गई. जिसमें हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हुए. सैकड़ो युवा जोश के साथ हरे कृष्णा पर झूमते हुए जा रहे थे. शोभा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखने में बन रहा था. इस दौरान हरे कृष्णा हरे रामा, जय कन्हैया लाल की नारो से गूंजता रहा. ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा डेहरी इस उत्सव को मनाने में शामिल हुआ हो. जगह जगह समाज सेवियों द्वारा पानी और शर्बत का इंतेजाम भी किया गया था.सबसे खास बात ये रही कि विदेशी भी भक्ति की गीत गाते नज़र आए, साथ ही इस्कॉन मंदिर से विदेशी लोग भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे. इस झांकी में हाथी घोड़ा ऊठ, साथ ही अन्य वाहनों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी हर चौक चौराहे पर काफी चौकस रही, जिससे कि जलूस शांतिपूर्ण ढंग से भर्मण हुआ. इस शोभा यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रेम भाईचारे के उद्देश्य से इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई संसार में दूसरा धर्म नहीं है. श्रीकृष्ण ने इसी धर्म का पालन करते हुए महाभारत के समय हुए धर्म युद्ध में पांडवों का साथ दिया था. आज फिर पूरा भारत धर्म व अधर्म युद्ध की मनोदशा को दर्शा रहा है.शोभा यात्रा डालमियानगर से चलकर मथुरी पुल, कैनाल रोड, मुख्य बाजार, आंबेडकर चौक, कर्पूरी चौक, पाली रोड से स्टेशन रोड होते हुए पुनः अपने निहित स्थान पर पहुंच कर समाप्त हो गया, शोभा यात्रा में हाथी घोड़े व बैंड बाजे के साथ हजारों की संख्या में यदुवंशी सेना के सदस्यों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया. शोभ यात्रा के मुख्य आकर्षण का केंद्र 6 रुसी महिला पुरुष थे. शोभायात्रा में डॉ नीलम सिंह, बिक्रमगंज प्रमुख राकेश कुमार लाली, राजद अध्य्क्ष अमरेंद्र पाल, ननकू मुखिया नंदु यादव, संजय यादव, विपिन यादव, मोहन यादव संतोष यादव, सम्राट यादव, जितेंद्र यादव, रिंकू यादव, सोनू यादव, धनंजय यादव, केडी यादव, अनिल यादव, पीर मोहम्मद, वार्ड पार्षद रवि महफूज अंसारी शामिल हुए.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.