दुर्गापूजा के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे गंगा घाट, सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन
सिटी पोस्ट लाइव: दुर्गापूजा को लेकर लोगों में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्साह देखने को मिला. दशहरा के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही बेगुसराय के मोक्षदायिनी सिमरिया गंगा घाट पर हजारों की तादाद में लोगों ने स्नान किया. खबर के मुताबिक सिमरिया के गंगा घाट पर खगड़िया, समस्तीपुर, मधुबनी, बेगुसराय और दरभंगा समेत अन्य जिलों से भी श्रद्धालु स्नान करने के लिए आये थे जिसके कारण भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी और सिमरिया से लेकर जीरोमाईल तक लगभग 10 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग चूका था.
मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार ने दुर्गापूजा के लिए पहले ही गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं लेकिन घाट पर उन सभी गाइडलाइन्स की लोगों ने धज्जियां उड़ा दी. उन सभी के बीच ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और ना ही उन्होंने मास्क पहन रखा था. जारी किये गए गाइडलाइन्स के मुताबिक दशहरा को लेकर मेला लगाने और पंडाल लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
Comments are closed.