City Post Live
NEWS 24x7

श्री त्रिदंडी स्वामीजी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी का पटना में शुभागमन

कार्यक्रम का आयोजन पटना के पंच मंदिर, दरोगा राय पथ, 25 से 27 जून तक, संध्या 7 बजे से 9 बजे किया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जय श्रीमन्नारायण,

ईश्वर, प्रकृ्ति और जीवन का जो ज्ञान है – वो हैं वैदिक ज्ञान. सृ्ष्टि के प्रारम्भ में मानव की भलाई तथा उसके ज्ञान के लिए अग्नि, वायु, अंगिरा तथा आदित्य ऋषियों द्वारा क्रमश: ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद और सामवेद से जुड़ी बातों से रूबरू कराने श्री त्रिदंडी स्वामीजी महाराज के शिष्य पूज्य परम तेजस्वी श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी का पटना में शुभागमन हो गया है. श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी के कार्यक्रम का आयोजन पटना के पंच मंदिर, दरोगा राय पथ, 25 से 27 जून तक, संध्या 7 बजे से 9 बजे किया जा रहा है.जिसमे आप सभी शामिल हो कर स्वामी जी के शुभवचन का आनंद उठा सकते हैं.

 

 

प् स्मरणीय, परमाराध्य जगदाचार्य अनंत श्री विभूषित परिव्राजकाचार्य श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य गुरूदेव श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी का जीवन-चरित्र, श्रीमद्भागवत वाटिका का वह ब्रह्म पुष्प है, जहां उनके दर्शन मात्र से ही श्रीमद्भागवत लाभ का प्रत्यक्ष अहसास होने लगता है. आधुनिक भारत में भी ऐसे कल्याणकारी संतों एवं सिध्दों की कभी कमी नहीं रही है.भक्ति और तप की इस मंगलकारी व परम कल्याणकारी एक नाम है – परिव्राजक श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी. आप सभी सुबह 6.30 से 7.30 तक आरती भजन के कार्यक्रम में शामिल होकर स्वामी जी के संदेशों तथा तथा दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.