ईद की नमाज के लिए सजधज कर तैयार है पटना का गाँधी मैदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 हजार लोग अदा करेगें ईद की नमाज
सिटी पोस्ट लाईव ; पटना का गाँधी मैदान सजधज कर तैयार है. ईद पर यहाँ 40 हजार नमाजी नमाज अदा करने पहुंचेगें .इस दौरान नमाजियों के लिए हर तरह की सुविधाएं यहाँ सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जायेगीं .सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं.गांधी मैदान के सारे गेट खुले रहेगें.नमाजी किसी भी गेट से अन्दर आ सकते हैं.सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगें.हर गेट सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा.नमाज के अवसर पर आकस्मिकता की स्थिति से निबटने के लिए गांधी मैदान में डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ पांच एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
नमाज के समय किसी तरह की कोई असुविधा न हो,इसलिए सभी गेटों पर वाटर टैंकर और मैदान में दो वाटर एटीएम की व्यवस्था की गई है .गांधी मैदान में नमाज स्थल के इर्द.गिर्द कोई गढ्ढा न रहे इसके लिए दिनरात मैदान के समतलीकरण का काम चल रहा है.गांधी मैदान में घास की कटाई का कम पूरा हो चूका है.सफाई का काम अंतिम चरण में है.14 जून सुबह 10 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति गांधी मैदान में की गई है. नमाज के दिन सभी प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है. स्वान दस्ता से नमाज स्थल की चेकिंग, नमाज के दिन सुबह 6 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा.
Comments are closed.