नवरात्रा : माता वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रा 10 अक्तूबर से
सिटी पोस्ट लाइव : शहर के झंडा चैक स्थित पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अक्तूबर को कलश स्थापना के बाद नवरात्रा पूजन से होगा। माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एस.सी. वासुदेवा व महासचिव महेश मारवाह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवरात्र पूजन 10 अक्तूबर से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। पूजन में मुख्य यजमान हरिओम भसीन व उनकी धर्मपत्नी रूबी भसीन होंगे। 16 अक्तूबर को मंदिर परिसर में श्री श्याम मंडल रामगढ़ द्वारा माता की चैकी, 17 अक्तूबर को हवन, कंजक पूजन एवं 18 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से भंडारा (प्रसाद वितरण) होगा। श्री मारवाह ने बताया कि नवरात्र कार्यक्रम की रूप-रेखा व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गत 2 अक्तूबर को पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ कार्यकारिणी समिति व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक मंदिर परिसर में की गई थी।
सरकार और जनता के बीच कड़ी बनेंगे : धनंजय कुमार पुटूस
भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखंड प्रदेश संयोजक धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ विधानसभा के गोला,चितरपुर,रामगढ़ प्रखंड का दौरा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत कराया एवं उसमे आने वाली परेशानियों के समाधान पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान धनंजय कुमार पुटूस ने चितरपुर प्रखंड के मारंग मरचा पंचायत के ग्रामीणों के राशन कार्ड,उज्वला योजना,वृद्धा पेंशन, आयुष्मान योजना से संबंधित समस्या सुनी एव जल्द ही संबंधित विभाग से पदाधिकारियों से मिल इसके समाधान की बात कही।धनंजय कुमार पुटूस ने कहा वर्तमान सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसमे हमे जनता को जागरूक कर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करना है और जनता को इसका लाभ दिलाना है। इस अवसर पर प्रतिमा देवी,प्रीति देवी ,कुंती देवी,संजू देवी,गुलासो देवी,ममता देवी,अनिता देवी,शोनु कुमार,शशिकांत पांडे,सिकंदर सोनी,मनोज महतो,बुधनी देवी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.