City Post Live
NEWS 24x7

4,195 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था हुआ रवाना

1,76,000 से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

4,195 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था हुआ रवाना

सिटी पोस्ट लाइव : अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सोमवार को जम्मू से 4,195 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। इस साल अब तक 1,87,300 से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है। पुलिस ने कहा, ‘कुल 4,195 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। 2,455 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल जबकि 1,740 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।’ यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

श्री अमरनाथ जी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों का कहना है तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. रास्ते से लेकर मौसम तक पर बराबर नजर बनी है. अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा में अब तक करीब 1,76,000 से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.बता दें कि यह 26 अगस्त को समाप्त होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.