सिटी पोस्ट लाइव: बजट सत्र को लेकर विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में आज सत्र के 9वें दिन AIMIM और माले की विधयाकों और कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया. माले की विधायकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जारी लूट पर लगाम, मनरेगा में 200 दिन काम और 500 रुपए दैनिक मजदूरी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने भूदान जमीन पर काबिज दलितों-गरीबों को हटाने की कार्रवाई को बंद करने की मांग की है.
वहीं दूसरी तरफ AIMIM के विधायकों ने टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली करने की मांग की है. साथ ही मदरसों के शिक्षकों को पूरा वेतन देने की बात कही. वित्त रहित शिक्षा को भी सरकार से खत्म करने की अपील की. अपनी मांगों को लेकर वे लगातार प्रदर्शन करते हुए दिखे. वहीं राजद के विधायकों ने आज रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Comments are closed.