सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा बजट सत्र का 13वां दिन है. वहीं बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. आज वामपंथी दलों के विधायकों और राजद के विधायकों ने अपने हाथों में प्ले कार्ड लिए जमकर प्रदर्शन किया. वामपंथी दल के विधायक शराबबंदी के नाम पर गरीबों को परेशान करने का विरोध कर रहे थे. साथ ही मंत्री राम सूरत राय की बर्खास्तगी की मांग भी कर रहे थे.
इसके साथ ही माले विधायकों ने पीडीएस सिस्टम को सर्वव्यापी करने की मांग कर रहे थे. वहीं राजद नेताओं का कहना था कि, सरकार शराबबंदी के नाम पर घाल मेल कर रही है. सरकार के इशारों पर बिहार में शराब की खेप दुसरे राज्य से मंगाई जाती है और सरकार बेगुनाहों को फंसा रही है और दोषियों को बचा रही है.
बता दें कि, आज राजद विधायक डॉ. मुकेश कुमार रोशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुस्से को कम करने के लिए बीपी जांच की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे है. तो वहीं अन्य राजद विधायक विजय सम्राट ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर के बड़ा खुलासा किया है.
Comments are closed.