City Post Live
NEWS 24x7

राजस्थान में भी लागू होगी शराबबंदी, सीएम के निर्देश पर पटना पहुंच रही है हाईलेबल टीम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राजस्थान में भी लागू होगी शराबबंदी, सीएम के निर्देश पर पटना पहुंच रही है हाईलेबल टीम

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की शराबबंदी का असर देश में भी होता दिख रहा है। भले हीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड में बिहार की तर्ज पर शराबबंदी नहीं हुई हो लेकिन राजस्थान अब शराबबंदी लागू करने की तैयारी कर रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हाईलेबल टीम कल पटना पहुंच रही है जो शराबबंदी नीति का अध्ययन करेगी। बिहार पहुंच रही पांच सदस्यीय टीम पांच-सात दिन बिहार में रहेगी और यहां की शराबबंदी नीति और इससे जुड़े लोगों से चर्चा करेगी।टीम राजस्थान के अतिरिक्त अबकारी आयुक्त ने नेतृत्व में पटना पहुंच रही है।

बताया जा रहा है कि आबकारी नीति के प्रावधानों के तहत शराबबंदी की मांग से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को लेकर अक्टूबर महीने में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ अबकारी विभाग की समीक्षा हुई थी।  उसके बाद इस तरह की समिति गठित करने का फैसला किया गया है। हालांकि राजस्थान सरकार को आमदनी का बड़ा हिस्सा अबकारी विभाग से ही प्राप्त होता है।

बता दें कि राजस्थान में भी शराबबंदी की मांग उठती रही है। वहां एक विधायक गुरशरण छाबड़ा ने राजस्थान में शराबबंदी को लेकर लंबा आंदोलन चलाया था और इसी मांग को लेकर आमरण अनशन के दौरान ही उनका निधन हो गया था। अब गुरुशरण छाबड़ा की बहू पूनम छाबड़ा शराबबंदी की मांग को लेकर जनआंदोलन चला रही हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.