City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर है विरासत की जंग, मीसा से लेकर हीना तक ऐसी है लड़ाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर है विरासत की जंग, मीसा से लेकर हीना तक ऐसी है लड़ाई

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पांच लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के लिए अपनी विरासत को बचाने की भी जंग है। विरासत की इस सियासी जंग मंें पूरी ताकत झोंकी जा रही है। मीसा भारती से लेकर हीना शहाब तक विरासत की यह जंग कुछ ऐसी है कि जिसने इन लोकसभा सीटों पर चुनावी लड़ाई को भीषण बना दिया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं. बाकी बचे दो फेज में 16 सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें किसी बड़े नेता के बेटे या भाई या फिर पत्नी भी मैदान में हैं. अगर ये जीतने में सफल होते हैं, तो अपने परिवार या विरासत की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे.विरासत को बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों की सूची पर गौर करें तो इस सूची में पहला नाम है मीसा भारती का.

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव हैं.महाराजगंज में आरजेडी के नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की विरासत बचाने उनके पुत्र रणधीर सिंह मैदान में हैं. इनके पिता प्रभुनाथ सिंह भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वाल्मिकी नगर बिहार पूर्व सीएम केदार पांडेय की विरासत बचाने के लिए उनके पौत्र शाश्वत केदार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. महागठबंधन की ओर से सासाराम में कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार हैं.

पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के पिता स्वर्गीय जगजीवन राम कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और वे मंत्री भी रह चुके हैं.मीरा कुमार अपने पिता की विरासत बचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं. उन्हें एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार छेदी पासवान चुनौती दे रहे हैं.पूर्वी चंपारण से आरएलएसपी के टिकट पर अपने पिता और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह की विरासत बचाने के लिए तो सीवान से बाहुबली मोहम्मत शहाबुद्दीन की पत्नी अपने पति की विरासत बचाने चुनावी मैदान में हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.