City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के आरोपों का जबाब नहीं दे पा रहे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जानिये क्यों?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का काम मंत्रियों-विधायकों के रिश्तेदारों को दे दिए जाने का मामला अब टूल पकड़ने लगा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया है और मंत्री जी को कोई जबाब भी नहीं सूझ रहा. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार में ऊपर से नीचे सिर्फ भ्रष्टाचार है. तारकिशोर प्रसाद के बेटे-बहू को 53 करोड़ का ठेका मिलना जांच का विषय है और इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं तेजस्वी यादव के आरोप लगाने के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अब तक खामोश हैं.

बुधवार को शाम में बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जब मंत्री से सफाई मांगी तो कोई जबाब नहीं दे सके.तारकिशोर प्रसाद बिना सवालों के जवाब दिए खामोशी के साथ निकल गए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना ‘हर घर नल का जल’ के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की थी. हालांकि, इस योजना में बीते दिनों पंचायत स्तर पर काफी गड़बड़ियां सामने आई. यही नहीं इस योजना में तारकिशोर प्रसाद के परिवार और रिश्तेदारों को 53 करोड़ रुपये के ठेका मिलने की बात भी सामने आई है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि मौजूदा सरकार में सिर्फ जनता और गरीब के अधिकार को लूटने का काम हो रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के परिवार को 53 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट देना जांच का विषय है. इसमें पूरी तरीके से भ्रष्टाचार हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को इसे स्पष्ट करना चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.