सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज राजीव गांधी के 77वीं जयंती समारोह के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई द्वारा आयोजित की गयी थी. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल नेता अजीत शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि, राजीव गांधी के नाम से दिया जाने वाला खेल पुरस्कार का नाम बदला गया है. राजीव गांधी का सम्मान देने की जगह उनका नाम हटाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. सत्ता परिवर्तन का परिणाम इस तरह का नहीं होना चाहिए. कहा कि, मौजूदा सरकार सिर्फ देश को बर्बाद करने का काम किया है. देश में सिर्फ तानाशाही जैसा काम कर रही है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी पार्टी के लोगों को पिछड़ा समाज के लोगों से कोई मतलब नहीं है. वे सिर्फ उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उनका फायदा उठाने के काम में लगे हैं.
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस सरकार में 27% आरक्षण पिछले समाज को दिया था. आज तक वह बीजेपी शासित राज्य में लागू क्यों नहीं हुआ. पिछड़े और अति पिछड़े लोगों की बात सिर्फ वोट के लिए करते हैं. साथ ही पेगासस मामले को लेकर कहा कि, पेगासस से देश के नेताओं की जासूसी करते हैं. मगर पुलवामा जैसे घटना को रोकने में केंद्र का इंटेलिजेंट फेल हो गया. पेगासस जैसी खुफिया का उपयोग सिर्फ देश के नेताओं की जासूसी में होती है.
लेकिन, आतंकियों के मनसूबे की जानकारी के लिए इसका उपयोग केंद्र सरकार क्यों नहीं करते. बता दें कि, आज पूरे बिहार में एनएसयूआई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, पटना के सदाकत आश्रम में भी छात्र कांग्रेस से जुड़े हुए छात्रों ने रक्तदान किया. इसके साथ ही राजीव गांधी के जयंती समारोह पर पुस्तक विमोचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
Comments are closed.