City Post Live
NEWS 24x7

भक्त चरण दास का राजद पर बड़ा हमला, कहा- उपचुनाव के बाद BJP से हाथ मिला सकती है RJD

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गयी है. इस बीच महागठबंधन के मसले थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार कांग्रेस और राजद के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर बड़ा हमला बोल दिया है. उपचुनाव को लेकर आये सियासी उबाल के बाद भक्त चरण दास ने इशारों में कहा कि, BJP से समझौते के कारण RJD ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है.

इतना ही नहीं भक्त चरण दास ने बड़ी बात कह डाली. उन्होंने कहा कि, उपचुनाव के बाद राजद BJP के साथ हाथ मिला सकती है. साथ ही कहा कि, कुशेश्वरस्थान हमारा शुरू से ही सीट रहा है. पिछले चुनाव में हमने वहां से चुनाव हारा था. लेकिन, वह सीट शुरू से ही ही रहा है और ऐसे में कुशेश्वरस्थान से हमें उम्मीदवार उतारने देना चाहिए था. लेकिन, राजद ने दोनों सीट से अपने पार्टी के उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए है.

इस दौरान भक्त चरण दास ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. बता दें कि, इससे पहले भक्त चरण दास पर सांसद मनोज झा ने पलटवार किया था. उन्होंने बिहार में कांग्रेस की हैसियत बताते भक्तचरण दास के बयान को फूहड़ करार देते हुए कहा था कि, उनका बयान हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें ना तो बिहार की समझ है, ना ही RJD की और ना ही लालू यादव की कुर्बानियों की. आडवाणी का रथ कांग्रेस सरकार ने नहीं लालू यादव ने रोका था.

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.