City Post Live
NEWS 24x7

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,दिल्ली में पहली बार 70 के पार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,दिल्ली में पहली बार 70 के पार

सिटी पोस्ट लाइव: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. दिल्‍ली में आज डीज़ल की कीमतें पहली बार 70 रुपए के ऊपर रिकॉर्ड की गई. आज सुबह 6 बजे पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी की गई नई रेट लिस्‍ट के अनुसार आज पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

 

दिल्ली के अलावा महानगरों में भी तेल के दाम बढ़े हैं, मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति लीटर रुपए पहुंच गया है. वहीँ चेन्नई मे आज पेट्रोल के दाम 81.58 रुपए और डीजल के दाम 74.18 रुपए पर पहुंच गए हैं.  इसके अलावा कोलकाता में आज पेट्रोल के लिए आपको 81.44 रुपए और डीजल के लिए 73.06 रुपए खर्च करने होंगे.  गौरतलब है कि गुरुवार को देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

 

बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था. पिछले एक महीने की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में 2.05 रुपए का इजाफा हो चुका है. 30 जुलाई को पेट्रोल के दाम 76.25 रुपए थे, वहीं 30 अगस्त को ये बढ़कर 78.30 रुपए हो गए. वहीं डीजल की बात करें तो 30 जुलाई को डीजल की कीमतें 67.75 रुपए थीं वहीं 30 अगस्त को यह बढ़कर 69.93 रुपए हो गई थीं. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी पर सरकार का कहना है कि – “ये वृद्धि कुछ समय के लिए है और जल्द ही इसमें कटौती की जाएगी”.

यह भी पढ़ें – आईआरसीटीसी घोटाले मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत

 

 

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.