आसमान में उड़ते हवाई जहाज का गेट खोलने का प्रयास, टल गया एक बड़ा हादसा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना एअरपोर्ट से एक बड़ी खबर आई है. पटना एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है. उड़ते विमान में एक यात्री ने गेट खोल देने की कोशिश कर दी. घटना के बाद से ही विमान के भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल जिस यात्री ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है उसे एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ऐसी बड़ी घटना की खबर मिलते ही एयपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया.
दिल्ली से पटना आ रही गो एयर की फ्लाइट जी8-149 नंबर की फ्लाइट पटना आ रही थी. इसी दौरान हवा में ही एक यात्री ने उसका गेट खोलने की कोशिश की. फ्लाइट के अंदर के क्रू की कुशलता के कारण उसे रोक दिया गया. पटना में फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया.यात्रियों के अनुसार दिल्ली से उड़ान भरने के बाद से ही पैसेंजर ऐसी हरकत कर रहा था. बार-बार ऐसा करने पर उस ओर केबिन क्रू का ध्यान गया. उन्होंने युवक को डपटकर उसकी सीट पर बैठाया. यदि बीच आसमान में विमान का दरवाजा खुल जाता तो बड़़ा हादसा हो सकता था, लेकिन केबिन क्रू की सावधानी से हादशा टल गया.
एअरपोर्ट थाने के अनुसार 26 वर्षीय अभिजीत पटना के कंकड़बाग में रहता है और आईसीआईसीआई बैंक में काम करता है.उसका कहना है कि वह उसे बाथरूम का दरवाजा समझ कर खोलने की कोशिश कर रहा था.लेकिन गो एयर के स्टेशन मैनेजर मनमोहन तिवारी का कहना है कि देखने से वह पहली बार यात्रा रानेवाला यात्री नहीं लग रहा था. उसे बैठते समय करू मेंबर द्वारा गेट के बारे में ब्रीफ भी किया गया था. इसलिए उसकी बात पर यकीन करना कठिन है.अब पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगा रही है.
Comments are closed.