मोदी ने दिया झारखण्ड को बड़ा सौगात ,कहा-उनका सपना हवाई चप्पलवाले को जहाज पर चढ़ाना
नरेंद्र मोदी ने कहा- झार कि यहाँ की जनता हीरे पर बैठी हुई है.यह ब्लैक डायमंडव् देखने में भले काला हो पर रोशनी फैलाने की ताकत है इसमे.मेरा सपना हवाई चप्पल वाला उड़े हवाई जहाज पर.
सिटीपोस्टलाईव:पीएम मोदी ने शुक्रवार को शुक्रवार को झारखण्ड को 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सौगात दिया.धनबाद के बलियापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य में 27,212 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कहा कि – मुझे देवघर में एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास का मौका मिला. गरीबों को अच्छी सुविधा मिले, उसपर काम कर रहे हैं. यहां टूरिज्म के लिए भरपूर संभावना है और इसलिए एयरपोर्ट कनेक्टिवीटी पर भी काम हो रहा है. हमारा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करें.
उन्होंने झारखंड की धरती को त्याग और बलिदान की धरती बताते हुए कहा कि ये अटल बिहारी बाजपेई की सपने की भी भूमि है. कोयले की खाने देश के विकास में ऊर्जा देने का काम कर रही है. जब मैं चुनाव में आया तो महसूस किया झारखंड को विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है. एक रांची वाला एक दिल्ली वाला. मोदी ने कहा किया जब वो यहां 2014 में आये थे तो उन्होंने कहा था कि -झारखंड जो प्यार दे रहा है, उसे ब्याज समेत लौटाऊंगा. आज एक साथ 27 हजार करोड़ रुपए का काम आज झारखंड की धरती पर हुआ है. 80 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं पर काम चल रहा है.
नरेंद्र मोदी ने कहा- झार कि यहाँ की जनता हीरे पर बैठी हुई है.यह ब्लैक डायमंडव् देखने में भले काला हो पर रोशनी फैलाने की ताकत है इसमे. 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से पतरातू में पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है,इससे झारखंड के युवाओं को जॉब भी मिलेगा.मोदी ने कहा कि उनका सपना था कि हिन्दुस्तान के हर गांव में बिजली पहुंचाने का. देश के 18 हजार गांव को रोशनी देने का काम पूरा कर चुके हैं और बाकी घरों में भी बिजली तय सीमा समय से पहले पहुँच जायेगी.
मोदी ने कहा कि करीब 16 साल पहले सिंदरी कारखाना बंद हो गया था. अब ये कारखाना भी शुरू हो जाएगा. कुछ दिनों में यूपी के गोरखपुर में भी ऐसा ही एक कारखाना शुरू हो जाएगा. इससे पूर्वी भारत में दूर-दूर से जो यूरिया लाने में खर्च होता है.
Comments are closed.