City Post Live
NEWS 24x7

लेवल 4 की ओर बढ़ रहा है बिहार में कोरोना? जांच के लिए आ रही है केंद्रीय टीम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण का रफ़्तार लगातार बढ़ता जा रहा है.पिछले दस दिनों में कई गुना संक्रमण का रफ़्तार बढ़ गया है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में 23 हजार के पार आंकड़ा पहुँच गया है. बीते एक हफ्ते से औसतन रोज  एक हजार से अधिक मरीज मिले हैं. बिहार के आम लोगों के साथ ही राजनीतिक-प्रशानिक गलियारों में भी कोरोना ने बड़े पैमाने पर घुसपैठ कर ली है. हालात ऐसे सामने आ रहे हैं कि कई अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है तो कई में लाशों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करने भी दिक्कतें आ रही हैं.

जिस रफ़्तार से बिहार में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं और जिस तरीके से स्वास्थ्य के मामले में कुव्यवस्था देखने को मिल रही है, यह कोरोना के लेवल फोर की ओर जाने के संकेत हैं.राज्य में बिगड़ते हालात की चिंता केंद्र को भी है और कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से उत्पन्न हालात की जानकारी लेने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम  बिहार आ रही है. कोरोना को लेकर खराब होती स्थिति को देखते हुए जो केंद्रीय टीम आ रही है इसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. एस के सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल रहेंगे. इसके पूर्व एक अन्य केंद्रीय टीम को बिहार में है, जो राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ कोरोना की जांच व इलाज से जुड़ी जानकारी ले रही है.

8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे. 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए और आंकड़ा 23330 तक जा पहुंचा. हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर  औसतन 1077 नये मामले सामने आ रहे हैं. आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया. 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या 18853, 15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ 20173, 16 जुलाई के दोपहर दो बजे तक 1385 और 17 जुलाई को 1742  नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 23330 पहुंच गई.

17 जुलाई सुबह 10 बजे तक कुल 14997 मरीज ठीक हुए हैं. पर बिहार के रिकवरी रेट में जबरदस्त गिरावट हुई है. 17 जुलाई को ये 64.36 तक पहुंच गया था. 16 जुलाई को रिकवरी रेट 65.41%, 15 जुलाई को रिकवरी रेट 67.08%, 14 जुलाई को रिकवरी रेट 69.06%,, 13 जुलाई को रिकवरी रेट 70.97%, 12 जुलाई को रिकवरी रेट 73.31%, 11 जुलाई को रिकवरी रेट 73.08%, 10 जुलाई को रिकवरी रेट 71.54% था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.