City Post Live
NEWS 24x7

इलाहाबाद बना प्रयागराज, उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लिया फैसला, विपक्ष ने साधा निशाना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

इलाहाबाद बना प्रयागराज, उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लिया फैसला, विपक्ष ने साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. योगी ने पिछले शनिवार को संतों की बहुप्रतीक्षित मांग पर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की घोषणा की थी. इस नाम पर मंगलवार को मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी. चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा. नये नाम से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इलाहाबाद नाम बदले जाने के बारे में तर्क है कि दो नदियों का जहां भी संगम होता है, वहां का नाम प्रयाग होता है.  उत्तराखंड में देव प्रयाग, रुद्र प्रयाग आदि इसके उदाहरण हैं. अखाड़ा परिषद के प्रस्ताव से वे सहमत हैं और सरकार ने पहले ही मेला प्राधिकरण का नाम प्रयाग राज मेला प्राधिकरण रखा है. यहां पर हिमालय की दो पवित्र नदियों गंगा और यमुना का संगम है तो यहां का नाम देव प्रयाग ही होना चाहिए. कुंभ में श्रद्धालु संगम तट के किले में स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप का भी दर्शन कर सकेंगे.

वहीं विपक्ष ने नाम बदलने  के फैसले को परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ करार दिया दिया. अखिलेश ने ‘ट्वीट’ कर कहा था कि प्रयाग कुम्भ का नाम केवल प्रयागराज किया जाना और अर्द्धकुम्भ का नाम बदलकर ‘कुम्भ’ किया जाना परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा था कि योगी सरकार काम कोई करती नहीं बस नाम बदलने में भरोसा रखती है. इलाहाबाद का एक इतिहास, सभ्यता और प्रशासनिक वजूद रहा है, उसको खत्म किया जा रहा है. हम लोगों को उसकी गरिमा को कम होने से रोकना चाहिए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.