City Post Live
NEWS 24x7

नोएडा में सैमसंग ने लगाया दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नोएडा में सैमसंग ने दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फैक्ट्री लगाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन आज इस फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. नोएडा के 81 सेक्टर में यह कंपनी 5000 करोड़ की लागत से बनाई गई है, और नॉएडा में लगने वाला प्लांट दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की दुनिया में सबसे बड़ी फैक्ट्री है.

 

 

गौरतलब है कि देश में 1990 के दशक की शुरुआत में पहला इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र स्थापित हुआ था जिसमें 1997 में टीवी बनना शुरू हुआ. मौजूदा मोबाइल फैक्ट्री 2005 में लगाई गई थी. पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा प्लांट में विस्तार करने का एलान किया था.जिसके एक साल बाद नई फैक्ट्री अब दोगुना उत्पादन करने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मेन जे-इन के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 81 में सैमसंग की दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की पत्नी किम जुंग और कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. फैक्ट्री के बगल में ही एक हेलीपैड बनाया गया है जहां मोदी और जे इन हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.  सैमसंग की इस नई फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन रविवार को ही भारत पहुंच गये थे और उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा भी  किया. मून के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और कारोबारियों का दल भी भारत आया है. सरकार की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देश का पहला मोबाइल ओपन एक्सचेंज क्लस्टर बनाने की योजना है. इसके तहत बड़ी मोबाइल कंपनियां यहां अपनी यूनिटें लगाएंगी.इसके लिए राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार भी कर चुकी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.