City Post Live
NEWS 24x7

21 नवंबर से पटना में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, पीएम करेंगे उद्घाटन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

21 नवंबर से पटना में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, पीएम करेंगे उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार में भी बहुत जल्द आपके घर तक पाइप के जरिये रसोई गैस पहुँच जायेगी. यानी पटना के लोगों को भी अब एलपीजी गैस सिलेंडर के चक्कर से मुक्ति मिल जायेगी. आगामी 22 नवंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 14 राज्यों के लिए नगर गैस वितरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसमें बिहार की राजधानी पटना भी शामिल है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बिहार-झारखंड के एग्जेटिव डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार 22 नवम्बर से पटना में एलपीजी सिलेंडर की जगह पीएनजी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यानी पाइप के जरिये गैस घरों तक पहुँच जायेगी.

पटना में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है. पटना के बेली रोड पर मेन पाइप लाइन बिछाया जा रहा है.इससे शहर के सभी छोटे पाइप जुड़े होंगे. इसके जरिए पटना के घरों में पीएनजी पहुंचेगी.खास बात कि ये पाइप लाइन जमीन से 3 मीटर नीचे लगायी जा रही है. और आनेवाले दिनों में इसी पाइप लाइन के जरिए पटना के घरों में पीएनजी पहुंचेगी. जो लोग एलपीजी कनेक्शन छोड़ पीएनजी कनेक्शन लेना चाहते हैं, वो डायरेक्ट स्वीच कर सकते हैं. गौरतलब है कि पीएनजी, एलपीजी सलेंडर के मुकाबले काफी सस्ती होगी. यह एलपीजी गैस सिलेंडर की अपेक्षा ज्यादा  सुरक्षित भी होगी. पीएनजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस गैस में कभी भी आग नहीं लगती है. चाहे कितना भी लिकेज हो जाए. ये एक एनवायरमेंट फ्रेंडली गैस है.

फिलहाल दिल्ली में तो पीएनजी के दाम भी एलपीजी के बराबर ही है. पटना में दाम क्या होंगे ये तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा. सबसे ख़ास बात आप पहले इगैस का स्तेमाल कीजिए, इसके बाद आपको मीटर के हिसाब से बिल पेमेंट करना होगा. वहां मालिकों के लिए भी अच्छी खबर है. अब बहुत जल्द बिहार में CNG गाड़ियाँ भी दौड़ाने लगेगीं.ये वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल का एक शानदार विकल्प है. यह पेट्रोल की तुलना में 60 फीसदी और डीजल की तुलना में 45 फीसदी सस्ती है. इतना ही नहीं, इससे वातावरण को भी कम नुकसान होता है.  बिहार में बहुत जल्द 83 सीएनजी स्टेशन लगाए जायेगें. लेकिन इसके लिए थोडा इंतज़ार करना होगा.

राजधानी पटना में पाइपलाइन गैस कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन शुरू 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.