सिटीपोस्टलाइव: आपकी सुरक्षा कौन करता है .आपका जबाब होगा पुलिस.लेकिन जब खुद पुलिस हे असुरक्षित मह्सुश करने लगे तो क्या होगा? जी हैं, अब पुलिस को ही धमकी मिलने लगी है.थाने जाने से लोग डरते हैं लेकिन उसी थाने में काम करनेवाले दहशत में हैं.ये दहशत बे-वजह नहीं है.थाने को ही उड़ा देने की धमकी मिल रही है.मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाने का है.थाने के सरकारी मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन कर थाना उड़ाने एवं पुलिसकर्मियों की हत्या कर देने और थाने को उड़ा देने की धमकी दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तेघड़ा थानाध्यक्ष राजविन्दू प्रसाद ने तत्काल अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. वरीय पदाधिकारियों ने मामले की जाँच के निर्देश दे दिए. जांच के बाद पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से थाना के सरकारी मोबाइल पर धमकी आयी थी .वह मोबाईल नंबर तेघड़ा थाना क्षेत्र के ही बिसौवा गाँव निवासी की है.सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल धारक के घर पर जब छापेमारी की तो घर से मोबाइल धारक फरार हो गई.
पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी तेघड़ा में ही पवन देवी के साथ ही कमरा किराया लेकर रहता है तथा सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को तेघड़ा पुराने प्रखंड कार्यालय के पास छापेमारी करने पहुंची जहाँ से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान चन्दन भगत के रूप में हुई है. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ जिसका आईएमइआई नंबर उस धमकी दिए जाने वाले मोबाइल के आईएमइआई नंबर से मेल खाता है. सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि वह पवन देवी के साथ रहता है और उसकी मर्जी से उसके नाम का सिम कार्ड प्रयोग करता है. लेकिन युवक पुलिस थाना उड़ाने एवं पुलिसकर्मियों को जान से मारने के धमकी के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस ने थाना उड़ाने एवं पुलिस को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर चंदन भगत को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें – बक्सर- कार्य लापरवाही के आरोप में मुरार के थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
Comments are closed.